टंडवा: इन दिनों कोल वाहनों के तेज रफ्तार ने टंडवा सिमरिया रोड के आतंक से लोग आतंकित है। हर रोज कोई न कोई दुर्घटना हो रही है जिसमें लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने को विवश है। बुधवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र में कोल वाहनों के कारण तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई। पहली और दुसरी घटना खधैया पुल के समीप घटी। जहां पुल के पहले छोर पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गया,जबकि पुल के दुसरे छोर पर अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं तिसरी घटना सेरेनदाग की है। जहां देर रात तेज रफ्तार कोल वाहन ने एक साथ सड़क किनारे खड़े दो वाहनों व एक मिक्सचर मशीन में टक्कर मार दिया। इस घटना में सड़क किनारे खड़े बोलेरो वाहन, स्विफ्ट कार व मिक्सचर मशीन क्षतिग्रस्त हो गया। तो वहीं बाउंड्री भी टुट गयी। घटना के बाद कोल वाहन मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो आक्रोशित लोगों ने क्षतिपूर्ति के मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह से ही टंडवा सिमरिया रोड को सेरनदाग में जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि चट्टी बारियातू व पांडू कोल परियोजना से कोयले की ढुलाई में लगे कोल वाहनों के आतंक के कारण निरंतर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। परियोजना में कार्यरत रित्विक,उड़ीसा,पीएनएम, प्रगति,जय मां अम्बे रोड़ लाईन,नकास समेत अन्य कोल ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कोयला ढूलाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम ही था। पुलिस कोल वाहनों के जाम को हटाने में जूटा है। फोटो