पुर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस

चतरा: 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई द्वारा 25 वां कारगिल विजय दिवस सिमरिया के डाड़ी चौक में बने शहीद राजेश साहा स्मारक के समक्ष मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। दो मिनट का मौन रखा गया, शहीद राजेश साहा के पिता शिवनारायण साव को जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा एवं मुख्य अतिथि प्रेमचंद प्रसाद द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सदस्यों द्वारा देश में सेना का योगदान व कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला गया।

बताते चलें 25 मई 1999 को पाकिस्तान ने काश्मीर के टाइगर हिल पहाड़ी पर कब्जा कर लिया था। भारतीय सेना व पाकिस्तान सेना के बीच 60 दिन युद्ध चला। अंततः 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय का झंडा गाड़ा। इस युद्ध में 562 भारतीय सैनिक शहीद हुवे थे और पाकिस्तान के 600 सैनिक मारे गए थे। इन्हीं सुर वीरों के याद मे ये विजय दिवस मनाया जाता है। इस प्रोग्राम में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा जिला इकाई अध्यक्ष मोहन कुमार साहा,कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, पुर्व मीडिया प्रभारी रमन साहु,प्रखंड अध्यक्ष किसून राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, सदस्य राजदीप सिंह, प्रेमचंद प्रसाद, शहीद राजेश साहा के पिता सिवनारायण साव, भाई बिरेंद्र कुमार, मिडिल स्कूल डाड़ी के शिक्षक बच्चे व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। अन्त में भारत माता की जयकारे के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।

Related posts