गढ़वा : सदर अस्पताल गढ़वा में अपनी एक कथित प्रेमिका के चक्कर में पहुंचे प्रेमी को उग्र भीड़ ने जमकर पीट दिया। शुक्र रहा की समय रहते पुलिस पहुंच गई।जिसके वजह से युवक की जान बच गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कथित प्रेमी प्रेमिका को पूछताछ के लिए सदर थाना ले गई इसके बाद माहौल शांत हुआ।हुआ यह की सदर थाना क्षेत्र के हुर मध्या गांव की एक लड़की बीमार थी तथा चाचा के साथ इलाज कराने सदर अस्पताल आई थी।
वहीं जोबरइया गांव का रितेश विश्वकर्मा नामक युवक सुबह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आ धमका तथा उस नाबालिक लड़की को अपने साथ चलने के लिए विवस करने लगा ।आसपास के लोगों ने अस्पताल में उक्त दोनों कि तमाशा देखकर जब लड़की से पूछताछ किया तो उसने लड़के के संबंध में बताया कि वह उसे नहीं जानती है, फिर क्या था वहां पर उपस्थित अस्पताल परिसर के लोगों ने लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिसके वजह से युवक की जान बच गई। पुलिस दोनों को थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है।हालांकि युवक के अनुसार विगत पांच माह से मोबाइल पर उसकी लड़की के साथ बातचीत होती थी। तथा दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम करते हैं । वास्तविकता क्या है यह पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है।