बड़ाबाम्बो ट्रेन दुर्घटना के बचाव कार्य में तीन जिलों के एसपी ने संभाला मोर्चा, पल-पल की ले रहे हैं खबर

 

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के राजखरसांवा स्थित बड़ा बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास मंगलवार की तड़के हावड़ा-मुंबई मेल के मालगाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से राहत कार्य लगातार जारी है। जिसके तहत सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस भी बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत, पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर और पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सुबह से ही राहत कार्य में लगे हुए है। साथ ही तीनों जिले की पुलिस के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जैप 6, सीटीसी मुसाबनी समेत रेल पुलिस को भी राहत कार्य में लगाया गया है। इस दौरान लोगों के बीच राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि सुबह 4 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद आमदा ओपी प्रभारी ने 4.25 बजे घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। वहीं चाईबासा सदर, सरायकेला सदर और जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। इसी तरह ब्लड बैंक को भी अलर्ट रहने को कहा गया। जबकि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल वे खुद घटनास्थल पर मौजूद रहकर पल-पल की जानकारी भी ले रहे है। वहीं घटना के बाद हावड़ा मुंबई लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है। जिसमें ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-तितलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08015/18019 खड़गपुर-झाड़ग्राम–धनबाद, ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी और ट्रेन नंबर 13512/13511 आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।

Related posts