मानसून सत्र के दौरान सदन में सीएम से मुलाकात उज्ज्वल भविष्य के संकेत : अविनाश देव

 

मेदिनीनगर: झारखंड विधानसभा का पंचम सत्र चल रहा है। सूबे की समस्या पर बहस की गहमा-गहमी है, बहसोरान्त राज्यवासियों का भाग्य तय होगा। धरना प्रदर्शन से लेकर मिलने का दौर जारी है, हर लोग अपने भाग्य-विधाता से बात कह रहे हैं। इसी कड़ी में माटी कला बोर्ड के पुनर्गठन, झगरू पंडित की प्रतिमा का अनावरण, कुम्हारों पर हो रहे दमन व जन समस्याओं को लेकर माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य सह झामुमो युवा नेता अविनाश देव मानसून सत्र में अठारह जिलों से आए प्रजापति समाज के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ झारखंड विधानसभा के अंदर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की। मौके पर उन्होंने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित किया। तत्पश्चात उक्त जन समस्याओं को उनके समक्ष रखा। यहां तक सबों को पहुंचाने का मंगल कार्य झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया। राज्यभर से आए प्रतिनिधि, जो विधानसभा में पहली बार प्रवेश किए थे, यहां की रौनक से अभिभूत थे एवं अपने नेता के प्रति कृतज्ञता जता रहे थे। आए लोगों ने मुखर होकर कहा कि आगामी चुनाव में भी हेमंत दा हिम्मत के साथ विरोधियों को धूल चटाएंगे, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द की प्रजापति समाज को सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, बस चंद दिनों की बात है, वहीं अविनाश देव ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानसून सत्र में सीएम जी से हम सबकी मुलाक़ात प्रजापति समाज के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। इस मौके पर बोद्यनाथ महतो, महादेव महतो, राजेश कुमार महतो, परमेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, संजय प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति, विजय कुमार प्रजापति, जनकधारी प्रजापति, कमला देवी, सोनी देवी, कुलदीप प्रजापति, बालगोविंद प्रजापति, सरिता कुमारी, शिवम प्रजापति, नितेश पंडित, दिलीप पंडित, बादल कुम्हार, निरंजन मंडल, महेंद्र राम प्रजापति, इंद्रदेव प्रजापति, मुकेश प्रजापति, सुजीत प्रजापति, यशोदा देवी, दिनेश प्रजापति, ललन प्रजापति समेत अन्य कई प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related posts