जमशेदपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के माध्यम से सुयोग्य लाभुकों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लाभुकों से फॉर्म के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जानी है। कतिपय स्थानों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि फॉर्म के लिए लाभुकों से पैसे मांगे जा रहे हैं। जिसपर डीसी अनन्य मित्तल द्वारा दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश भी दिया गया है। वहीं सभी प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में योजना से संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराकर संबंधित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को नि:शुल्क फॉर्म वितरण के लिए निर्देशित भी किया गया है। आमजनों से अपील है कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से ही नि:शुल्क फॉर्म प्राप्त करें। किसी बिचौलिये के माध्यम से पैसे देकर फॉर्म न खरीदें। कोई भी व्यक्ति फॉर्म के लिए पैसे की मांग करता है तो तत्काल अपने प्रखंड के बीडीओ और सीओ को सूचित करें। ऐसे लोगों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। https://www.jharkhand.gov.in/wcd इस लिंक को क्लिक करने पर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार का अधिकृत वेबसाइट खुलेगा। जिसके अंदर हरे पट्टी में “IMPORTANT” लिखा हुआ आएगा। जिसे दोबारा क्लिक करने पर फॉर्म खुल जाएगा।