बड़कागाँव :आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह चेपाकला पंचायत मुखिया अनिकेत कुमार नायक ने चेपाकला पंचायत के सुबोध घांसी कि पत्नी के ब्रह्म भोज मे सहयोग किया गया.इनके श्राद्ध कर्म करने के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई.
उन्होंने कहा दुख की घड़ी मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा.
मौके पर राजेश कुमार, सुनील कुमार, संतोष सिन्हा ,सुरेश राणा, बुटन करमाली सहित अन्य लोगों उपस्थित थे.