बालाजी कंपनी पलामू में तैनात अपने कर्मियों को ठगने का काम कर रही है : शैलेश चंद्रवंशी

मेदिनीनगर : पलामू के जुझारू नेता शह इंटक झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बालाजी कंपनी द्वारा तैनात सफाई कर्मी एवं अन्य स्टाफ को बालाजी कंपनी ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी कानून का उल्लंघन है।

अस्पताल प्रबंधन और बालाजी कंपनी के मालिक ने अस्पताल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। उन्होंने बालाजी कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि बालाजी कंपनी अस्पताल में तैनात अपने कर्मियों को को उचित बेतन नहीं देती है तो बालाजी कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालाजी कंपनी के जितने भी सुपरवाइजर मैनेजर है वह लोग भी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है।उन्होंने कहा कि बालाजी कंपनी के द्वारा अलग-अलग जिलों में अलग-अलग वेतन निर्धारण किया गया है।

लातेहार में अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को उचित वेतन दिया जा रहा है। जब्की पलामू में बालाजी कंपनी में कार्यरत कर्मियों को वेतन के नाम पर ठगने का काम किया जा रहा है। वेतन को लेकर अस्पताल में तैनात सफाई कर्मियों ने एक महीने पूर्व आंदोलन भी किया था। परंतु मजदूरों के वेतन पर अभी तक बालाजी कंपनी संज्ञान नहीं लिया है।

Related posts