विधायक आलोक चौरसिया ने अपने देखरेख में कराया पोस्टमार्टम
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया गांव निवासी पूरन सिंह उम्र 45 वर्ष की शनिवार की शाम कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
वही घटना की जानकारी मिलने पर डाल्टनगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आलोक चौरसिया, जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह, पंचायत समिति अजीत सिंह,मुखिया पति रविंद्र सिंह,संतोष साव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर अपने देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। वही मौके पर उपस्थित विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हम हर समय पीड़ित परिवार के साथ हैं।पीड़ित परिवार को यदि किसी भी चीज की जरूरत हो तो कभी भी संपर्क कर सकते हैं। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।