पड़ोसी युवक के साथ श्री बंशीधर नगर से भवनाथपुर जा रही युवती से लुटेरों ने दिनदहाड़े 1500 नगद व मोबाइल लूटा

 

गढ़वा: भवनाथपुर श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ के कड़िया धाम के पास एक युवक और युवती को रोक कर दो अपराधियों ने  पंद्रह सौ रुपए और मोबाइल लूट लिया। घटना को लेकर भवनाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वरित जांच पड़ताल में जुट गई है । घटना के बारे में बताया जाता है की सोमवार को श्री बंशीधर नगर से संतोष मेहता का पुत्र अकास मेहता अपने एक पड़ोसी की लड़की के साथ श्री बंसीधर नगर से अपने स्कूटी पर सवार होकर टाउनशिप लगभग दो बजे दोपहर का आ रहा था की इसी बीच कड़िया धाम के पास दो अपराधियों ने पत्थर और डंडा के बल पर रोक कर गाली गलौज करते हुए धमकाते हुए युवती से पन्द्रह सौ रू और उसका मोबाइल लूट लिए । घटना के बाद युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।इस मामले में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया की घटना की जानकारी वरीय प्राधिकारी की देते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई 24 घंटे के अंदर अपराधी पुलिस के गिरफत में होंगे।

Related posts