अवैध केमिकल के व्यापार करने वाले एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

मेदिनीनगर: सतबरवा थाना की पुलिस ने अवैध केमिकल के व्यापार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जल भेज दिया है। इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 06/08/24 को पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू के गुप्त सूचना मिली थी कि महेंद्र होटल के समीप दुलसुलमा स्थित भरत भूषण के गोडाउन में अवैध केमिकल का व्यापार हो रहा है। इस गुप्त सूचना पर दुलसुलमा स्थित भरत भूषण के गोडाउन में छापामारी करने पहुँचा तो उक्त स्थल पर एक व्यक्ति उपस्थित था, पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम- पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मुकुल मण्डल, उम्र-49 वर्ष, पिता-माघाराम मंडल, पता- 11/17 तानसेन रोड बी जोन दूर्गापूर थाना दुर्गापूर जिला- पश्चिमी वर्धमान (पश्चिम बंगाल) बताया । उक्त स्थल पर सिंटेक्स एवं प्लास्टिक का ब्लू रंग का अनेको इम था । पकड़े गये मुकुल मण्डल से इस बारे में पूछा गया तो मुकुल मण्डल द्वारा बताया गया कि ड्रम में कॉस्टिक सौंडा ले है। इस संबंध में कॉस्टिक सोडा ले संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा परंतु मुकुद मण्डल के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया इनके द्वारा बताया गया कि जो ड्रम में कॉस्टिक सौंडा लै है वह रेहला स्थित प्लांट का है हमारा सैटिंग रेहला प्लांट के चालक से रहता है जो प्लांट से कॉस्टिक सोडा ले को वहाँ के टैंकर चालक मेरे गोडाउन में आते है फिर हम कॉस्टिक सौंडा नै को निकाल लेते है और कॉस्टिक सोडा लै के बदले टैंकर में पानी डाल देते है। फिर हमारे पास जो कॉस्टिक सोडा लै होता है उसका जाली कागज बनाकर आसनसोल के फैक्ट्री में बेच देते है । इस संबंध में सतबरवा थाना कांड सं0-95/24 दि0-06/08/24 धारा 317 (2) बी0एन0एस0 एक्ट दर्ज किया गया है।पूर्व में इनके द्वारा दूर्गापूर एवं बोकारो में भी कॉस्टिक सोडा लै का धंधा कर चुके है। अभियुक्त के द्वारा पूर्व में भी कॉस्टिक सोडा लै के धंधे में दूर्गापूर से जेल जा चुके है।

 

गिरफ्तार व्यक्ति का नामः-

मुकुल मण्डल, उम्र-49 वर्ष, पिता-माघाराम मंडल, पता- 11/17 तानसेन रोड बी जोन दूर्गापूर थाना दूर्गापूर जिला- पश्चिमी वर्धमान (पश्चिम बंगाल)

 

जप्त सामानः-

1.ब्लू रंग का 15 पीस प्लास्टिक का ड्रम जिसमे कॉस्टिक सोडा लै भरा हुआ ।

2. ब्लू रंग का 16 प्लास्टिक का ड्रम खाली

3. सिंटेक्स 2000 लीटर का टंकी 03 पीस

4. सिंटेक्स 1000 लीटर का टंकी 01 पीस, चारो टंकी खाली

5. क्रॉपटन कंपनी का पानी का मोटर

6. ड्रम बंद करने का कैप 60 पीस

7. एक आसमानी रंग का ।Q00 कंपनी का एक मोबाईल

Related posts