मेदिनीनगर: तरहसी थाना क्षेत्र के गुरतुरी पैतला गांव निवाशी सुंदर राम के पुत्र विजय राम उम्र 34 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मंगलवार की दोपहर मौत हो गई।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया की मंगलवार की दोपहर विजय अपने खेत में धान का विहन कबाड़ने गया था।इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं विजय के मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है।