मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने सर्च अभियान चला कर इनामी माओवादी सीताराम रजवार को गिरफ्तार किया है. सीताराम रजवार ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सीताराम रजवार के पास से एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें कई बातों का जिक्र है. सीताराम रजवार माओवादियों का जोनल कमांडर है और झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था. पलामू पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. एसपी ने बताया कि सीताराम रजवार माओवादी नितेश यादव के दस्ते का सदस्य था. पुलिस को कई बातों की जानकारी मिली है जिसके बाद आगे का सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा के झपिया पहाड़ के पास जमे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस के पहाड़ पर पहुंचने के बाद कुछ लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा तो पता चला कि यह सीताराम रजवार है. पुलिस की छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव शामिल थे।संजय गोदराम पर झारखंड और बिहार में 51 से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. 2021-22 में बिहार के औरंगाबाद के इलाके में माओवादियों ने जन अदालत लगाकर एक ही परिवार के दो महिला और पुरुष को फांसी पर चढ़ा दिया था. सीताराम रजवार के नेतृत्व में ही माओवादियों ने जन अदालत लगाया था. 2018-19 में बिहार के देव थाना क्षेत्र में एक जमींदार की हत्या करने की घटना में सीताराम रजवार शामिल था. राजेंद्र खरवार पर झारखंड में 28 और बिहार में 23 नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है.