धिरजू राम कर्णपुरा क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति लाई : हरि 

 

17वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

बड़कागांव: गरीकला में शिक्षा की क्रांति के दूत कहे जानेवाले स्व धीरजू राम की 17 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. सेवानिवृत्त शिक्षक हरि राम, निमिया देवी समेत अतिथियों ने धिरजू राम की तसवीर पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित की. हरि राम ने कहा कि धीरजू बाबू ने कर्णपुरा क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति लायी. सामाजिक क्षेत्र में इनका विशिष्ट योगदान रहा है. धीरजू बाबू सुबह उठते ही सामाजिक क्षेत्र में लोगों के सुख-दुःख को सुनकर उसका निपटारा किया करते थे. इसके बाद स्कूल जाया करते थे.जो बच्चे स्कूल से नहीं जुड़े थे, उन्हें स्कूल से जोड़ने का काम किया करते थे. वक्ताओं ने यह भी कहा कि बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा प्रखंड क्षेत्र में गरीब वर्ग की बेटियों की शादी- विवाह व शिक्षा में सहयोग किया करते थे. मौके पर हरि राम, निमिया देवी, इंस्पेक्टर नंदकिशोर राम, विनय भारती , किरण देवी शकुंतला सिन्हा,सुषमा कुमारी, सुनीता भारती, शिखा सुमन, द्रौपदी देवी, फूलवती देवी, शिक्षक मिथिलेश राम, माइनिंग सरदार शंकर दास, वरुण कुमार, सहदेव राम, अशोक कुमार राम, वंशिका भारती वासु भारती श्याम कुमार संदीप राणा संजय कुमार सुमित अन्य मौजूद थे.

Related posts