गढ़वा: चिनियां पुलिस ने कनहर नदी से एक 16 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है. सूचना के अनुसार पुलिस को खुरी गांव के ग्रामीणों से खबर मिली एक लड़की का शव कनहर नदी में तैर रहा है. उक्त सूचना पर पर चिनिया पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालर पोस्टमार्टम के लिए गढवा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस शव का पहचान करने की कोशिश में जुट गई है. लड़की के शव मिलने से सनसनिक फैल गया है।आशंका जताया जा रहा है कि कहीं उसकी हत्या कर उसके शव को तो नदी में नहीं फेंक दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में छूट गई है।