साइक्लोथॉन 4.0 का आयोजन 25 अगस्त को, पोस्टर अनावरण

 

जमशेदपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आगामी 25 अगस्त रविवार को साइक्लोथॉन 4.0 (साइकिल रेस) का आयोजन किया जा रहा हैं। इसका आयोजन देश भर में 851 से अधिक शाखाएं एक ही दिन और एक ही समय पर करने जा रही हैं। जमशेदपुर शहर में इसका आयोजन मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, टाटानगर अचीवर्स शाखा और अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सर दोरबाजी पार्क के पास से रविवार सुबह सात बजे साइक्लोथॉन 4.0 का शुभारंभ होगा। इसे सफल और यादगार बनाने के लिए गुरूवार कर देर शाम को सिंहभूम चेम्बर भवन बिष्टुपुर में साइकिलिंग मैराथन के पोस्टर का भव्य अनावरण किया गया। सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से पोस्टर का अनावरण किया। पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटानगर अचीवर्स शाखा के अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया, अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय खेल दिवस को भव्य तरीके से मनाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। साइक्लोथॉन 4.0 में बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमियों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है, जो इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बना देगा।

Related posts