जमशेदपुर : बीते मंगलवार सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता ट्रेनी विमान का पता लगाने के लिए अब नेवी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। मगर इसी बीच गुरूवार की सुबह चांडिल डैम में एक लाश बरामद हुई और जो ट्रेनी पायलट आदित्यपुर निवासी सुभरोदीप दत्ता का बताया जा रहा है। जिससे यह तय हो गया है कि सोनारी एयरपोर्ट से गायब हुई ट्रेनी एयरक्राफ्ट चांडिल डैम में ही डुब गया है। जिसमें दोनों पायलट दब गए। नेवी का अभियान जारी है और 15 सदस्य दल एयरक्राफ्ट का पता लगा रही है। जबकि देर शाम विमान के इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत शत्रु आनंद का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया। मगर विमान का पता नहीं चल सका है। लगभग 40 घंटे बाद ही दोनों का शव बरामद हुआ है। साथ ही पानी में रहने के कारण शव पूरा फुल चुका था। फिलहाल नेवी पानी में विमान का पता लगाने की कोशिश कर रही है।