आठ वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का असफल प्रयास

 

गढ़वा: जिला के रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव में एक आठ वर्षीय लड़की के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में रंका पुलिस ने पिड़िता के मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पिड़िता के चिकित्सकिय जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले गई है। इस बावत पिड़िता की मां से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम करीब छः बजे घर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित किराना दुकान से नमक और बिस्कुट लेकर वापस घर आ रही थी इसी बीच गांव का ही 24वर्षीय युवक हरेन्द्र कुजुर उसे पकड़ कर हाथ से मुंह दबा कर बगल में झाड़ी में लेजाकर जबरन छेड़छाड़ करने लगा इसी बीच बच्ची के चिल्लाने और शोर मचाने पर वह युवक उसे छोड़ कर भाग गया बाद में वह घर आकर सारी बातें बताई।

Related posts