सदर प्रखंड में ठप पड़ा है आम जनता के विकास का काम: रूचिर तिवारी

 

मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने सदर प्रखंड के ग्राम – चियांकी ,सुआ -कौड़ीया, भूसही एवं बखारी में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जनसमस्याओं से अवगत हुआ। एवं पाया कि बरसात की वजह से कई लोगों का मकान ध्वस्त हो गया है एवं ध्वस्त होने की स्थिति में है लेकिन इस ओर भाजपा के विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना केवल कागज पर चल रही है वहीं सदर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी आज डेढ़ महीना से लापता है सदर प्रखंड का कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है सरकार के द्वारा मिलने वाला विकास योजना का सारा काम सदर प्रखंड के आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ठप्प पड़ा है लेकिन इस और किसी भी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है जनसंपर्क अभियान के दौरान यह पाया कि ग्राम सुआ के मोहन सिंह वीरेंद्र सिंह पवन सिंह का मिट्टी का मकान गिरने की स्थिति में है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है पलामू आयुक्त सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नहीं रहने पर प्रभार के रूप में किसी दूसरे व्यक्ति को जिम्मेवारी दें ताकि आम जनता का विकास का कार्य चालू हो सके। वही सुआ अंडर रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण का वादा करने वाले भाजपा के सांसद बिडी राम का वादा टांग- टांग फिस हो गया। ऐसी स्थिति में जल्द रेलवे अंडरपास निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों की बैठक होगी और एक आंदोलात्मक निर्णय लिया जाएगा। जनसंपर्क अभियान में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो,सदर उप प्रमुख निराला शीतल सिंह चेरों, सुशील शुक्ला, वीरेंद्र कुमार सिंह, रितेश, आर्यन आदि लोग थे।

Related posts