मेदिनीनगर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला वार्ड में शुक्रवार की दोपहर बालाजी के सुपरवाइजर नवीन कुमार सिंह और अस्पताल की एक नर्स पोली कुजूर के बीच कुछ बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था।जिसे लोग काफी बढ़-चढ़कर इस मामले को तुल देने में लग गए हैं।यह मामला इतना बढ़ गया की शनिवार की सुबह शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार,महिला थाना प्रभारी रुपा बाखला और डॉ आरके रंजन इस मामले की जांच करने अस्पताल पहुंच गए। बालाजी के सुपरवाइजर और नर्स के बीच सिर्फ मामला यह था कि नर्स पोली कुजूर सुपरवाइजर नवीन कुमार सिंह के स्टाफ रूम में रुम सफाई करने का कुछ सामान लेने गई थी।सुपरवाइजर उसे देने से इनकार कर दिया।इसी में दोनों के बीच बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया। इस घटना के बाद सुपरवाइजर नर्स से माफी भी मांग लिया और मामला शांत हो गया। परंतु नर्स का आरोप है कि मामला शांत होने के बाद दो लोग पहुंचे और उसे धमकी देने लगे। नर्स पोली कुजूर धमकी मिलने पर इसकी शिकायत सिविल सर्जन से कर दी है। वही शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह,शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और महिला थाना प्रभारी रुपा बाखला इस मामले की जांच कर रहे हैं।