जमशेदपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, टाटानगर अचीवर्स शाखा, स्टील सिटी शाखा और अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से पहली बार साइक्लोथॉन 4.0 का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से अधिक लोग शामिल हुए। साथ ही 250 प्रतिभागियों ने निःशुल्क पंजीकरण कराया। इस दौरान 100 को विशिष्ट इवेंट टी-शर्ट प्रदान की गईं। जबकि सभी 250 प्रतिभागियों को रिस्टबैंड और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गया। यह बिस्टुपुर स्थित सर दोराबजी टाटा पार्क (मोदी पार्क) से शुरू होकर बाग-ए-जमशेद गोल चक्कर, रेड क्रॉस सोसाइटी, जुबली पार्क गेट और डीसी ऑफिस गोल चक्कर होते हुए कॉन्वेंट स्कूल के पास आकर समाप्त हुआ। जिसके बाद उपस्थित लोगो को जलपान भी कराया गया। इस कार्यक्रम ने जमशेदपुर के सामाजिक और खेल प्रेमी समुदाय में एकता और समर्पण का संदेश फैलाया। मालूम हो कि देशभर में एक साथ 851 शाखाओं द्वारा इसका आयोजन किया गया। जिसमें 1.50 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सचिव विनोद शर्मा, मारवाड़ी समेलन जुगसलाई शाखा अध्यक्ष सुरेश शर्मा लिप्पू, प्रदेश महासचिव सार्थक अग्रवाल, संयोजक विष्णु गोयल व मोहित मूनका, राजीव अग्रवाल और दीपक चेतनी भी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल, टाटानगर अचीवर्स शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, चारों शाखाओं के सचिव विकास शर्मा, विजय सोनी, आलोक अग्रवाल, महेश भाऊका, कोषाध्यक्ष प्रकाश बजाज, प्रतीक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।