चार दिनों से हाथियों ने दर्जनों घर तोड़ा एवं फसलों को रौंदा, 10 लाख रुपए का नुकसान होने की अनुमान

 

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में चार दिनों से हाथियों की झुंड तबाही मचा मचा रही है. रात में घरों को हाथी तोड़ते हैं, वही दिन में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इस कारण ग्रामीण रात दिन परेशान है. नापोखुर्द में घरों को क्षतिग्रस्त करने तथा फसलों को नष्ट करने के बाद हाथी दूसरे दिन इंदिरा बरवाणिया में भीे खूब तबाही मचाई. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 6 से 7 ग्रामीणों का मकान को बुरी तरह से हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और दर्जनों किसानों के खेतों मैं लगी धान की फसल को रौंद डाला है. आरती कुमारी पति राहुल सोरेन, सीमा देवी पति अजय सोरेन के अलावा अन्य चार से पांच लोगों की मकान को हाथियों ने बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया. मक्का के फसल को भी हाथी चट कर गए. गणेश सोरेन, लालमुनी देवी, किरण किस्कू, विनोद करमाली, दीपक करमाली, शांमो देवी , विशवा करमाली, तालो सोरेन, जैकब सोरेन, सुनील सोरेन की धान की खेतों को हाथियों ने बुरी तरह से रौंद कर बर्बाद कर दिया. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव ने इन सभी पीड़ित परिवार के लिए वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. के अलावा हाथियों ने तलशवार पंचायत के कोईलंग दीप दाहा में हाथियों ने कई घरों को तोड़ डाला किसानों को भारी नुकसान पहुंचा . ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जल्द से जल्द ग्रामीणों को मुआवजा मिल सके। बताते चलें कि मंगलवार रात गुड़कुवा उरेज होते हाथी लोहरसा जंगल जंगल की ओर चला गया है . हाथियों ने चार दिनों तक बड़कागांव प्रखंड के गांव में तबाही मचाई है. इस दौरान वन विभाग के वनरझीयों के हड़ताल में चले जाने के कारण हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Related posts