पलामू पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आमसभा का आयोजन

 

मेदिनीनगर: 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक, पलामू की अध्यक्षता में पुलिस केन्द्र, पलामू में पुलिस आम सभा का आयोजन किया गया। पुलिस आम सभा में पुलिस अधीक्षक, पलामू सहित 1. श्री मुकेश कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद 2. श्री नौशाद आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छतरपुर 3. श्री मनोज कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज (पांकी) 4. श्री राजेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान), पलामू 5. श्री राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) 6. श्री सुरेश राम, पुलिस निरीक्षक, शहर अंचल 7. श्री अनिल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, पाटन अंचल 8. श्री द्वारिका राम, पुलिस निरीक्षक, छतरपुर अंचल 9. श्री जीतराम महली, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल 10. श्री सुरेश कुमार ओझा, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, पलामू 11. श्रीमती पूनम टोप्पो, पुलिस निरीक्षक, पांकी अंचल 12. श्री चंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, हरिहरगंज थाना 13. श्रीमती पूनम कुजुर, नवप्रोन्नत पुलिस निरीक्षक, शहर थाना, प्रधान लिपिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पलामू उपस्थित हुए। इसके अलावे परिवहन परिचारी, उपस्कर परिचारी, पुलिस एसोसिएशन एसोसिएशन एवं पुलिस मे मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण सहित विभिन्न थाना/पिकेट/ओ०पी०/ प्रतिष्ठान से आये कुल 91 पुलिस परिवार उपस्थित हुए।पुलिस आम सभा विधिपूर्वक प्रारम्भ हुआ एवं पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा वाहन / जेनरेटर की अनुपलब्धता / खराब होने की समस्या बताये, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन/जेनरेटर की मरम्मति हेतु पूर्व में आदेशित किये जाने की बात बताये। नया वाहन/जेनरेटर को उपलब्ध कराने हेतु पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया गया है। इसके अलावे पलामू जिलान्तर्गत पिकेट/ओ०पी०/सैट में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को वाट्सएप के माध्यम से अवकाश अनुरोध आवेदन थाना प्रभारी को भेजने हेतु आदेश निर्गत किया गया ताकि पुलिसकर्मियों को अवकाश की कोई परेशानी नहीं हो सकें। इसके अतिरिक्त आम सभा में अन्य समस्या यथा कर्मियों के बेहतर आवासन हेतु बैरेक निर्माण, पोटा हट का निर्माण, पानी की बेहतर व्यवस्था, बिजली पंखा की व्यवस्था सहित बास्केट बॉल हेतु स्थान का चयन कर कोट बनाने का आदेश निर्गत करते हुए निराकरण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है।आम सभा में पुलिस अधीक्षक पलामू द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक के पद पर नव प्रोन्नत पूनम कुजुर को कंधा बैच पहनाकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गई।

Related posts

Leave a Comment