वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की शर्मिला वर्मा ने चलाया सड़क जागरूकता अभियान

 

मेदिनीनगर: वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार *सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाता है ताकि सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।इसी क्रम में आज टीम वरदान के.जी स्कूल पहुंची जहां सैकड़ों छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दंड के प्रावधान की जानकारी दी गई। ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने सभी के सवालों का जवाब दिया और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी साथ ही इन नियमों को तोड़ने पर सजा की जानकारी भी दी।मयूरेश द्विवेदी ने सभी बच्चियों को खुद को सुरक्षित रखते हुए देश के भविष्य निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। शर्मिला वर्मा ने छात्राओं से अपील की कि आप बेटियां अपने पैरेंट्स की दुलारी होती हैं ।आप अपने अभिभावकों को हेल्मेट पहनने और सभी सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रेरित करें।अगर बेटियां कहेंगीं तो अभिभावक जरूर उसे मानेंगें।अभिषेक तिवारी ने राइडिंग गियर बिना पहने और बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाने की अपील की।फरहा नाज और कंचन गुप्ता ने सड़क सुरक्षा गीत गाए। मन्नत सिंह बग्गा और अंजू शर्मा भी वहां उपस्थित थे और इन्होंने भी सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

Related posts