लातेहार में आसमानी बिजली का कहर : फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात की चपेट में 2 खिलाड़ियों की मौत, 11 घायल

 

लातेहार: बड़ी खबर लातेहार से है जहां फुटबॉल मैदान में आसमानी बिजली गिरने से 2 खिलाड़ियों की मौत हो गई. वहीं 11 खिलाड़ी घायल बताये जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के इटके गांव अंतर्गत फुटबॉल मैदान में मैच अपने चरम पर था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में कुल 13 खिलाड़ी आ गये. इधर हादसा के बीच सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हादसे में 2 खिलाड़ियों को प्रारंभिक जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया. वहीं 11 लोगों का इलाज जारी है. चार खिलाड़ियों की हालत चिन्ताजनक बनी है. मृतकों में एक चतरा जिला निवासी दीपक कुमार एवं दूसरा लातेहार जिला निवासी वीरेंद्र गंझु के रूप में हुई है. इधर सूचना के साथ ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है।वहीं घटना से इलाके में सनसनी है।

Related posts