टाटा स्टील यूआईएसएल ने पटेल नगर और जय प्रभा कॉम्प्लेक्स में सीवेज पंपिंग स्टेशनों का किया उद्घाटन 

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने शनिवार पटेल नगर, भुइयांडीह और कदमा जय प्रभा कॉम्प्लेक्स में दो अत्याधुनिक सीवेज पंपिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। जिससे शहर के अपशिष्ट जल प्रबंधन बुनियादी ढांचे और सेवा सीमा क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी। वहीं पटेल नगर में 500 केएलडी और जय प्रभा कॉम्प्लेक्स में 300 केएलडी की क्षमता वाली ये सुविधाएं समुदाय के लिए स्वच्छता सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। पटेल नगर एसपीएस 350 आवासीय और गैर आवासीय संपत्तियों की सेवा प्रदान करेगा। जबकि जय प्रभा कॉम्प्लेक्स एसपीएस 160 संपत्तियों की सेवा प्रदान करेगा। ये दो सीवेज पंपिंग सिस्टम सेवा सीमा क्षेत्र को लगभग 60 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे। साथ ही यह भी योजना है कि या तो असेवित क्षेत्रों को केंद्रीकृत सीवेज उपचार प्रणाली से जोड़ा जाए या फिर सेवा क्षेत्र के लगभग 70 प्रतिशत भाग के लिए स्थानीय उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहीं शेष क्षेत्रों के लिए आने वाले महीनों में मशीनीकृत सीवेज सफाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इसका उद्घाटन टाटा स्टील यूआईएसएल के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया। इस अवसर पर एमडी रितुराज सिन्हा और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे भी उपस्थित रहे। मौके पर कॉरपोरेट सेवाओं के प्रमुख प्रणय सिन्हा और टाटा स्टील यूआईएसएल के जल एवं अपशिष्ट जल सेवाओं के महाप्रबंधक संजीव कुमार झा के साथ-साथ टाटा स्टील यूआईएसएल की वरिष्ठ नेतृत्व टीम भी मौजूद थी। यह कार्यक्रम शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के टाटा स्टील यूआईएसएल के मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और जमशेदपुर में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए इसके समर्पण को रेखांकित करता है।

Related posts