टेल्को फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद 

 

जमशेदपुर : बीते 18 अगस्त को टेल्को थाना अंतर्गत मिश्रा बगान में वादी महेश मिश्रा के वाहन पर हुए फायरिंग मामले में एसआईटी ने अनुसंधान के क्रम में नामजद आरोपी टेल्को मनीफिट रामाधीन बगान निवासी राजू यादव को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से बिहार आरा के थाना सिग्रहटा चकिया का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शनिवार कार्यालय में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना के बाद कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया था। जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने गुप्तचरों और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपी पर थाने में पूर्व से मामला भी दर्ज है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी शैलेन्द्र, एसआई सोहन लाल और सारिक अली समेत तकनीकी शाखा के कर्मी भी शामिल थे।

Related posts