साधु संतों व धर्मगुरूओं के मार्गदर्शन में होगा विहिप का स्थापना दिवस समारोह

 

जमशेदपुर : रविवार को संपन्न होने वाले विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर महानगर समिति के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए केंद्र, प्रांतीय, विभाग, जिला और प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक शनिवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे संपन्न हुई। वहीं स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी प्रमुख धर्मगुरूओं, साधु संतो , शहर के प्रबुद्ध जन, हिंदू संगठन, विभिन्न समाज के प्रमुख जन, सनातन हिंदू प्रेमियों का महा जुटान होने जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर केंद्रीय अधिकारी जगन्नाथ शाही उपस्थित रहेंगे। जबकि विहिप झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत और विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

Related posts