कोडरमा से पैसिंजर को लाने के लिए घर से निकला हेमराज की गला रेतकर हत्या, दूसरा आकाश घायल

 

टंडवा: धनगडा पंचायत के रक्शी गांव निवासी 18 वर्षीय हेमराज साव को अपराधियों ने दर्दनाक मौत दी है। जबकि चाकू से वार होने से आकाश ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा है। हेमराज को गला रेत कर नृशंस हत्या की गयी। इस दर्दनाक हादसे से टंडवा प्रखंड स्तब्ध और हैरान है। दरअसल अर्जन साव के पुत्र आकाश कुमार और हेमराज 29 अगस्त की शाम कोडरमा से पैसेंजर लाने के लिए घर से निकले थे। परिजनों को बताया गया था कि मुंबई से कोई आ रहा है जिसे लाने के कोडरमा स्टेशन जा रहे हैं।दरअसल हेमराज का स्वीफ्ट डिजायर वाहन है जिसको बुक में पैसेंजर लाया करता था। यह घटना पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है।जानकारी के अनुसार ललित साव के दो पुत्र हैं। इसमें हेमराज की शादी होनेवाली थी। मृतक के चाचा बिनोद साव का कहना है कि एक लाख फिरौती मांगा गया था। इधर थाना में मुकदमा दर्ज होने के साथ इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि टंडवा पुलिस ने शुक्रवार की शाम छह बजे हजारीबाग जिले के दारू मे अपहरणकर्ता और भुक्तभोगियो को ट्रेक करते हुए पीछा भी किया था। पर अपहरणकर्ता चकमा देकर फरार हो गये। इसकी पुष्टि पीड़ित के चाचा बिनोद साव ने भी किया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस जब पीछा कर रही थी तो उस चार पहिया वाहन में चार पांच लोग सवार थे। जिसमें एक दो लड़कियां भी थी। बहरहाल टंडवा से अपहरण कर हेमराज को कोडरमा में क्यों बेरहमी से हत्या की गयी? इस सवाल का जबाब पुलिस के पास नहीं है। इंस्पेक्टर अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस हर कड़ी को जोड़ कर घटना की जांच पड़ताल हो रही है।

Related posts

Leave a Comment