टंडवा: धनगडा के रक्शी गांव एक हेमराज की हत्या और आकाश को ज़ख़्मी करने के मामले में पीड़ित के पिता अर्जून साव के ब्यान पर टंडवा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। कांड संख्या 259/24 में अर्जुन साव ने टीपीसी संगठन पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। जिसमें उल्लेख है कि एक लाख की फिरौती की मांग की जा रही थी। यह घटना 29 अगस्त की शाम की है। इधर इस घटना से परिजनों के चित्कार से सबका कलेजा फट रहा था। बताया गया कि दोनों के पिता मजदूरी कर जीवन यापन चला रहे हैं। बताया गया कि कोडरमा में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।