गढ़वा के डंडई प्रखंड में धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

 

गढ़वा: गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के सोनेहारा गांव में महिलाओं को झांसे में लेकर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।डंडई पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मामला डंडई प्रखंड के सोनेहारा गांव का है। गांव के जोरीदामर टोला पर कल तीन लोग आधा दर्जन महिलाओं से ईसाई धर्म से संबंधित प्रार्थना कर रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ लोग पहुंच गए। गांव के लोगों ने देखा कि यह लोग महिलाओं को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में शामिल करने को लेकर का खेल कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन करा रहे हैं । इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई की। इसके बाद डंडई थाना पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।ग्रामीणों ने जिन तीन लोगों को पुलिस के हवाले किया उनमें पलामू जिले के पंडवा का विकास मेहरा और सोनेहारा के चंद्रदेव राम और मोहन राम शामिल हैं। ये तीनों पिछले 1 साल से इलाके में घूम-घूम कर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे हैं।ये महिलाओं को अपने झांसे में लेते हैं। बीमारी से मुक्ति दिलाने सहित कई तरह का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इधर थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment