आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में विधायकों ने किया परिसंपत्ति का वितरण 

 

11 प्रखंड के 16 पंचायत और 2 नगर निकाय में आयोजित हुआ शिविर

 

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। वहीं 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में सोमवार 11 प्रखंड के 16 पंचायत और 2 नगर निकायों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अब तक 24599 आवेदन भी प्राप्त हुए हैं और जिनमें से 4759 का निष्पादन भी किया जा चुका है। वहीं पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती एवं पोटका संजीव सरदार ने आमजनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपकी समस्याओं का समाधान को लेकर आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार की विशेष पहल पर आमजनों से अपने ही पंचायत में लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने से संबंधित आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के बारे में बताया भी जा रहा है। ग्रामीण इन शिविरों में बड़ी संख्या में शामिल होते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। इस संबंध में डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाना है। अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक शिविर में आएं और योजनाओं का भी लाभ लें। पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया जा रहा। इसी तरह कई योजनाओं में ऑन द स्पॉट स्वीकृति दी जा रही है।

Related posts