पलामू झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा मृतक के परिजनों से मिले

 

मेदिनीनगर: पलामू मे उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान छतरपुर के कऊअल गांव के रहने वाला अभ्यर्थी अरुण कुमार की मौत के बाद JMM के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा नें मृतक अभ्यर्थी अरुण कुमार के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनको संत्वाना दिया साथ ही हर सम्भव सरकार से मदद दिलाने का भरोसा जताया. जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा नें कहा की अरुण कुमार होनहार लड़का था इसके देहांत के बाद उसके परिजन का रो रो कर हाल बेहाल है.इनकी हालात को देखते हुए वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मुआवजा और नौकरी देने मांग को रखेंगे ताकि मृतक अरुण कुमार के परिजन की हालता सुधर सके. वही JMM जिला सचिव सन्नू सिदक्की, अविनाश देव नें भी मृतक अभ्यर्थी अरुण कुमार के परिजनों से मुलाक़ात की और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा जताया.मौके पर JMM के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related posts