गढ़वा: मां जगदम्बे नवयुवक संघ सलेया, रंका के दुर्गा मंडप में दुर्गा पूजा के लिए आलोक कुमार उर्फ पप्पू गुरुजी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रम समिति से इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसके लिए एक दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया. नवगठित दुर्गा पूजा कमेटी का अध्यक्ष अमित कुमार,उपाध्यक्ष,सोनू तिवारी,सचिव गोलू कुमार उप सचिव सागर कुमार,दिलीप कुमार,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार,सह कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, धर्मा कुमार, मनी मिश्रा मीडिया प्रभारी प्रकाश,निखिल,विकास,नवनीत,बैठक में वर्ष 2023 का आय व्यय का ब्योरा दिया गया,बैठक में पूजा समिति के संरक्षक अनिल कुमार पूर्व मुखिया,राकेश कुमार चंद्रवंशी, चप्पू कुमार,आलोक कुमार,मुकेश मिश्रा,अनिल पांडेय,टिंकू चंद्रवंशी,नवीन कुमार,हेमंत दुबे, प्रवीण कुमार,सदस्य जैंटूस कुमार,सोनू पासी,ब्रजेश ,संतोष,उपेन्द्र, अमन,आयुष आदि उपस्थित थे।