स्वरोजगार से जोड़ रही है राज्य सरकार :अंबा प्रसाद

 

35 लाभुकों को बकरा विकास योजना का लाभ मिला

संजय सागर

बड़कागांव : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सह बकरा विकास योजना के तहत 75% एवं 90% अनुदान पर बड़कागांव के कुल 35 लाभुकों को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया.इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सरकार की काफी महत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें पशुपालकों को आर्थिक मदद एवं स्वरोजगार मुहैया कराने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है.
मौके पर विभागीय पशु चिकित्सक डॉक्टर उज्जवल कुमार,जिला पशुपालन कार्यालय से प्रतिनिधि महेश कुमार,पशु विक्रेता झारखंड पशु विकास फॉर्म के प्रतिनिधि महेंद्र ओहदार, आनंद मेहता, करीम साव, विशाल साव, लाभुक में संगीता देवी, रीना देवी , गीता कुमारी ,बबीता देवी, तारा देवी, अरविंद साहू, प्रभु महतो, मालती देवी, देवलाल महतो, फूल कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Related posts