मेदिनीनगर: पलामू एसपी रिशमा रामेशन के निर्देश पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में शहर के बिसफुट्टा चौक के पास गुरुवार की सुबह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि बिहार के सासाराम से डाल्टनगंज महाराणा बस से ब्राउन शुगर की तस्करी होने के लिए आ रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर बिसफुटा चौक के पास महाराणा बस को रोक कर उसकी गहनता पूर्वक जांच की गई। परंतु जांच के क्रम में बस में कुछ भी ऐसा मादक पदार्थ बरामद नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के मादक पदार्थ के छापामारी लिए शहर थाना की पुलिस अब प्रतिदिन वाहनों की जांच करेगी। मौके पर टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह, शहर थाना के एसआई गुलशन बिरुआ, नंदलाल पटेल सहित अन्य टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे।