मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा नेनुआ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत उपयोग 5 की जाने वाली पाइपों की चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। 4 सितंबर को अयोध्या कोल्हुआ के पास रखी गई 150 एमएम की डीआई पाइप टाटा अल्ट्रा ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआर 26 जीए – 8829) में लोड कर चोरी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा छापामारी कर चोरी में इस्तेमाल किए गए ट्रक को जप्त किया गया। उसमें कुल 48 पीस डीआई पाइप लोड पाई गई। चोरी के इस मामले में छह अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रक के चालक ग्राम बैरांव, पोस्ट पंडरिया, थाना सिमरा जिला औरंगाबाद के राम इकबाल प्रजापति और उपचालक ग्राम चिल्हियावां, पोस्ट पंडरिया, थाना सिमरा, जिला औरंगाबाद के छोटू कुमार को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।