जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया दुग्धा पंचायत निवासी करुन कालिंदी के तीन वर्षीय बेटे आहन कालिंदी पर शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे एक कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से उसके जबड़े में गहरा घाव आया है। मामले में बताया जा रहा है कि स्थानीय बच्चों के साथ आहन सुबह घर के बाहर आंगन में खेल रहा था। इसी बीच एक कुत्ता वहां आया और आहन पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने उसके जबड़े को काट खाया। इस दौरान बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले। जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया। वहीं बेटे को घायल देख उन्होंने ड्यूटी पर गए पति को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वे घर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। फिलहाल मासूम का इलाज चल रहा है।