मेदिनीनगर: शहर के बेलवा टिकर चौक पर प्रतिदिन सुबह शाम जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम रहने का मुख्य कारण है कि यहां रास्ते पर ही कई अस्पताल और क्लीनिक है।यहां पर अपना इलाज कराने आने वाले मरीज सड़क पर ही अपना वाहन लगाकर सड़क को जाम कर देते हैं। जिसके वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पर वेद नारायण अस्पताल ठीक बेलवा टिकट चौक पर है। वहां पर मरीजों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।जिसके कारण मरीज अपना वाहन सड़क पर लगाकर इलाज कराने को मजबूर हैं। इस अस्पताल में कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इसके बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा भी किया था।हंगामा के बाद करीब एक घंटे तक सड़क जाम था। उस जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था। बताते चले की लोग अस्पताल और क्लिनिक तो सड़क पर ही खोल देते हैं परंतु वहा पर पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी तरह नारायना हॉस्पिटल भी है। जहां लोग सड़कों पर ही अपना वाहन लगाते हैं। जिसके वजह से सड़क पर जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस को इस और ध्यान देने की जरूरत है। इसी तरह हर प्राइवेट अस्पताल का हाल है।इसी तरह अन्य प्राइवेट अस्पताल के पास भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां पर इलाज के लिए आए मरीज सड़क पर ही अपना वाहन लगाकर सड़क को जाम कर देते हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।