आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 11 प्रखंडों के 18 पंचायत, 4 नगर निकाय में आयोजित हुआ शिविर

 

जमशेदपुर : 30 अगस्त से 24 सितंबर तक जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत बुधवार 11 प्रखंडों के 18 पंचायत वासियों तथा 4 नगर निकायों में सुयोग्य लाभुकों को शिविर लगाकर सरकारी की योजनाओं से जोड़ा गया। जिससे अबतक 85850 आवेदन प्राप्त हुए हैं और जिनमें 31232 का निष्पादन किया गया है। इस दौरान विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती और विधायक पोटका संजीव सरदार पोटका ने वि.स. क्षेत्र अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल हुए और जहां विधायकों ने कल्याण मंच से विभिन्न योजनाओं को लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार बुजुर्ग, युवा, महिला, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर आदि सभी के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार काम कर रही है। पंचायतों के शिविर में जिला स्तरीय तथा प्रखंड के भी पदाधिकारी आमजनों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कैम्प कर रहे ग्रामीण भी योजनाओं से जागरूक हों और उनका लाभ उठायें। वहीं डीसी अनन्य मित्तल के आदेश पर सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी पंचायत स्तरीय शिविरों में शामिल होकर सभी सुयोग्य तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर की सफलता शिविर में आने वाले ग्रामीणों की बड़ी संख्या एवं उन्हें मिलने वाले लाभ से जुड़ी है और ऐसे में उन्होंने आगामी शिविरों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील आमजनों से की है।

Related posts