संजय सागर
बड़कागांव : करमा पर्व को लेकर बड़कागांव के अंबेडकर मोहल्ला स्थित सभा भवन में रविदास महासभा नगर इकाई की बैठक हुई . इसकी अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन एवं संचालन रविदास महासभा के नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम ने किया. बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि कर्म पूजा शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. अखाड़े की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर ब्रैकेटिंग भी लगाने का निर्णय लिया गया . ताकि बहने करमा पूजा सुरक्षित पूर्वक कर सके. करमा पूजा का विसर्जन समय पर किया जाएगा. इसके लिए कर्म के डाली को 10:30 बजे पीपल नदी में बिसर्न किया जाएगा. नदी में चना अंकुरी का प्रसाद खाने के लिए सभी भाई एवं अभिभावक जाएंगे. किसी भी अखाड़े अश्लील गीत नहीं बजाया जाएगा.
सिर्फ करमा गीत एवं लोकगीत गाया व बजाया जाएगा. अन्य दूसरे गीत नहीं बजाया जाएगा. करमा पर्व को सफल बनाने के लिए शांति कमेटी का गठन किया गया जिसमें से रामेश्वर राम, रघुनाथ राम, महेश राम, राम वृक्ष राम, राजीव रंजन, रवि राम, संजय निगम, राजू कुमार दास, मोटर राम, शंभू रविदास, अजीत राम, कुलदीप राम , खिरोधर राम, पंकज राम, धर्मेंद्र राम, अरुण राम, उदय कुमार रवि, संतोष राम, रूपेश कुमार,शिव शंकर राम आदि कमेटी में शामिल है.