मेदिनीनगर: छतरपुर थाना क्षेत्र के धोबीडीह गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पुत्री रिया कुमारी उम्र 12 वर्ष प्राइवेट स्कूल वाहन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया की शुक्रवार की सुबह रिया कुमारी प्राइवेट स्कूल वाहन से छतरपुर गोसाईडीह राजकीय उच्च विद्यालय पढ़ने के लिए जा रही थी।इसी बीच रास्ते में वाहन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी अभी तक रिया होश में नहीं आई है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।