ऊर्जा मिटर रिडर कर्मियों ने पब्लिकेशन एंड स्टेशनरी प्रा०लि० एसपीएस कंपनी के खिलाफ श्रम अधीक्षक से की शिकायत

 

मेदिनीनगर: पब्लिकेशन एंड स्टेशनरी प्रा०लि० एसपीएस कंपनी के खिलाफ मिटर रिडर कर्मियों ने श्रम अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत किया है।जिसमे कर्मियों ने कहा है कि शहर के सभी उर्जा साथी (मिटर रिडर) का कार्य पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं।पब्लिकेशन एंड स्टेशनरी प्रा० लि० (एस.पी.एस) नामक एजेण्सी पिछले तीन महीने से सभी उर्जा साथी से कार्य करवा कर उन्हें कम पैसे दे रही है। जिसका वेतन 12,000 (बारह हजार रूपये) प्रतिमाह जॉब लेटर में लिख कर दिया गया है। हम सभी उर्जा साथी (मिटर रिडर) के द्वारा पिछले महीने का वेतन एसपीएस एजेण्सी से मांगे तो रू0 12,000 (बारह हजार रुपये) के जगह पांच हजार रूपये प्रतिबिल कमिशन देने का बात करने लगे और बात न मानने पर रेडमा (एसपीएस) ऑफिस में बुला कर गाली-गलौज और कार्य से हम सभी उर्जा साथी (मिटर रिडर) को कार्यमुक्त करने का बात करने लगा। हम सभी उर्जा साथियों के द्वारा हल्ला करने और कुछ दिन कार्य रोक देने पर कुछ-कुछ उर्जा साथियों को रू० 5 (पांच) प्रतिबिल वेतन दिया गया। ज्वाईनिंग के समय भी मोबाईल और प्रिंटर देने के नाम पर 40,000 (चालीस हजार) रुपये मांगा गया था, जिसमें 20,000 (बीस हजार) रू प्रोजेक्ट मैनेजर धनन्जय सिंह को भी दिया हूँ। उसके बाद बचा हुआ 20.000 (बीस हजार) रूपये हम सभी उर्जा साथियों से मांगा जा रहा है। पैसा नहीं देने पर कार्य से मुक्त करने का दबाव लगातार उर्जा साथियों पर बनाया जा रहा है।इन सभी बातों से परेशान होकर शहर के सभी उर्जा साथीयो ने पब्लिकेशन एंड स्टेशनरी प्रा०लि० एसपीएस कंपनी पर उचित कार्रवाई करने का मांग किया है। मौके पर मिटर रिडर कर्मी मोहम्मद जियाउल हक, मो नसीम, अबताब अंसारी, मो मासूम,चंदन कुमार सिंह,अली असगर,विश्वजीत, सहजाद, विनय,अमरेश सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Related posts