अनियंत्रित होकर क्रेन में घुसा मोटरसाइकिल दो सगे भाइयों की मौत

 

मेदिनीनगर: पड़वा में मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दोनो भाई सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर उनका मोटरसाइकिल क्रेन में जा घुसा। जिसमें क्रेन की चपेट में आकर दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दोनो रजहरा कोलियरी के तीन नंबर क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों भाइयों के शव का पंचनामा कर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।वही प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक मोबाइल पर बात कर रहा था।उसी समय मोटरसाइकिल संतुलित होकर क्रेन में जा घुसा। जिसके वजह से घटनास्थल पर ही दोनो भाईयो की मौत हो गई।

Related posts