किड्स केयर में धूमधाम से मना हिन्दी दिवस, बच्चों ने भाषण, कविता पाठ, स्लोगन और कहानियां सुनाकर बढ़ाया हिन्दी का मान

 

कतरास: किड्स केयर में हिन्दी दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने हिन्दी दिवस समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की शिक्षिका मिस मुन्नी ने हिन्दी दिवस के महत्व व शुरूआत को सविस्तार पूर्वक बताया। कक्षा द्वितीय की छात्रा तारा कुमारी कसेरा ने कविता ‘सवेरा’, प्रतीक गुप्ता ने ‘कौन’, कृतिका सिंह, विराज मिश्रा,वंश तिवारी,आरव चौबे ने ‘प्यासा कौवा’ सुनाया। कक्षा चतुर्थ के सूर्यदीप सरकार ने हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा द्वितीय की नाव्या सिंह, अनामिका कुमारी, सात्विक कुमार, वैभव आर्या ने ‘कान बड़े होते’ कविता सुनाई। कक्षा चतुर्थ की मानिया चक्रवर्ती ने कविता ‘ऐसा वर दो’ ,कृति सिंह, कनक कुमारी,गीतिका कुमारी, लक्ष्य कुमार, डिंपल कुमारी, सम्राट कुमार ने कविता ‘सीखो’ का पाठ किया। कक्षा चतुर्थ की ही आकृति सिंह ने कविता ‘भाल का श्रृंगार है हिन्दी’ सुनाई। कक्षा तृतीय के नमन जेठवा और आरव रजक ने ‘आओ चलें घुमने हम भी’ कविता सुनाई। कक्षा तृतीय के आविक पाण्डेय ने ‘अगर न होते बादल तो’ कविता सुनाई। कक्षा पंचम के उमंग केशरी ने हिन्दी दिवस पर भाषण दिया। कक्षा तृतीय के सिद्धार्थ कात्यायन ने चूहे की दिल्ली यात्रा’, कक्षा चतुर्थ के शिवा सोनकर ने ‘भूल गया है क्यों इंसान’ , अंकुश कुमार ने ‘नहीं सूर्य से कहता ‘ कविता सुनाई। कक्षा पंचम की राफिया अंजुम, आर्यन सोनकर, कक्षा षष्ठम के शिवम् कुमार महतो, कक्षा सप्तम की अर्पिता सोनकर, अनमोल बर्मन ने हिन्दी दिवस से संबंधित व्याख्यान दिए। कक्षा पंचम की जिया बर्मन,अन्वेषा त्रिगुणाइत ने स्लोगन सुनाए। कक्षा चतुर्थ के प्रिंस बर्मन ने ‘कछुआ और खरगोश’ तथा रणवीर सिंह ने ‘हंस और कौआ’ की कहानियां सुनाकर बच्चों का मनोरंजन किया। मंच संचालन मिस रौशनी ने किया।

Related posts

Leave a Comment