गढ़वा: शहर के सहिजन मोहल्ले के हनुमान नगर में बुधवार की रात्रि अजय कुमार मिश्रा के मकान में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 105000, नगद एवं 255000 का आभूषण समेत लगभग चार लाख रुपए की सामग्री चोरी कर ली।चोरी की इस घटना में चोरों ने घर का सारा सामग्री भी विखरा दिया।अलमीरा एवं दीवान को तोड़कर आभूषण एवं नगदी चुराकर ले गए। इस मामले मै गढ़वा थाना में भूक्त भोगी अजय कुमार मिश्रा के भाई बृजेश कुमार मिश्रा ने लिखित सूचना देते हुए उल्लेख किया है कि दरअसल अजय कुमार मिश्रा श्रद्धा कर्म के लिए गया गए हुए थे।उनका घर मकान में ताला लगा हुआ था।इसी क्रम में बुधवार की रात्रि उनके घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे तथा एक-एक कर तमाम ताला को तोड़ते घर के अंदर के दो अलमीरा एवं दीवान को तोड़कर अलमीरा में रखें105000 नगदी 255000 कासोनी का आभूषण चोरी कर लिए। चोरी किस घटना को इतमिनान से चोरों ने अंजाम दिया है क्योंकि घर का तमाम सामान बिखरा पड़ा है जिससे साफ जाहिर होता है कि घंटों समय विताकर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।