लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष ने की बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क की मरम्मत की मांग, लिखा पत्र

 

लातेहार: बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सह लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क की मरम्मत के लिए पथ निर्माण प्रमंडल, लातेहार के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क, स्टेट हाइवे -10 काफी जर्जर हो गयी है। इस सड़क पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई दोपहिया वाहन चालक रात में दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। लेकिन पथ निर्माण विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि बालूमाथ से पांकी तक 50 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर प्रतिदिन 200 से अधिक भारी मालवाहक वाहन चलते हैं। यह सड़क पलामू और लातेहार जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ती है।अंत में उन्होंने अनुरोध किया है कि इस जर्जर सड़क की यथाशीघ्र मरम्मति की जाये। ताकि लोग दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें।

Related posts