मेदिनीनगर: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर पलामू जिले में 155 पारा लीगल वोलेंटियर का चयन जिला विधिक सेवा प्राधिकार पलामू द्वारा किया गया है। विदित हो कि पारा लीगल वोलेंटियर को चयन करने के लिए झालसा से दिशा निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में जिले में 155 लोगो को पारा लीगल वोलेंटियर के रूप में साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। चयनित पारा लीगल वोलेंटियर का प्रशिक्षण 25 सितंबर से 29 सितंबर तक दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पारा लीगल वोलेंटियर के लिए 2064 आवेदन सही पाया गया था। तीन दिन तक 19 सितम्बर से 21 सितंबर तक चले साक्षात्कार में योग्य 155 लोगों को पारा लीगल वोलेंटियर के रूप में कार्य करने हेतु चयन किया गया है । पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नीरज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से सोमवार को सूची प्रकाशित कर दिया गया हैं।वही 10 अभ्यर्थी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है ।उन्होंने बताया की चयनित पारा लीगल वोलेंटियर को 25 सितम्बर को 10:30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में उपस्थित होकर रिपोटिंग करना जरूरी है।