तारगा पंचायत के टंडा बस्ती ग्राउंड में शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

 

खेल से बनता है सेहत और कॅरियर एक साथ: सूरज महतो

बाघमारा में होनहार खिलाडि़यों की कोई कमी नहीं: सूरज महतो

 

कतरास: तारगा पंचायत के अंतर्गत टंडा बस्ती के ग्राउंड में शानदार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेली गई। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को बतौर उपहार ट्राफी एवं खस्सी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्‍य अतिथि‍ बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सूरज महतो कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने खिलाडि़यों से परिचय करते हुए फाईनल मैच का आगाज कराया। श्री महतो ने विजेता और उप विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी की हौसला अफजाई की। उन्होंने खिलाडि़यों से कहा कि आप लोग ही देश के भविष्‍य हो। श्री महतो ने कहा कि कस्बे व मुहल्ले के ग्राउंड से ही निकल कर राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह पूरी मेहनत और लगन के साथ खेलते हुए आगे का लक्ष्‍य तय करें। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का नहीं निकल पाना पूर्व के जनप्रतिनिधियों के नकारेपन की निशानी है। उन्होंने कहा कि बाघमारा में होनहार खिलाडि़यों की कोई कमी नहीं है। यहां के छोटे खिलाडि़यों को माकुल माहोल दिया जाए तो बड़े कारनामे कर दिखा सकते हैं। श्री महतो ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मुझे जीत मिली तो खेल की दिशा में व्यापक काम करूंगा। खेल और खिलाड़ी को इतना मजबूत कर दूंगा कि स्तरीय खिलाडि़यों का यहां निकलना जारी रहेगा। क्योंकि खेल ही एक ऐसा क्षेत्र जिससे सेहत और कॅरियर दोनों एक साथ बनाया जा सकता है। श्री महतो ने खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई दी। इस बीच सूरज महतो जिंदाबाद के जमकर के नारे लगे। युवाओं में सूरज महतो को लेकर जबर्दस्त दिवानगी देखी गई।

Related posts