जमशेदपुर : साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी नदीम अंसारी सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो बांदुगोड़ा का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक एप्पल कंपनी का मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया है। मामले का खुलासा एसपी सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते 28 अगस्त को मुसाबनी थाना अंतर्गत मुसाबनी माइंस बहुलबेड़ा निवासी तनवीरुल एलेफिन ने थाने में एक लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनसे 55 लाख रुपए की ठगी की गई है। जिसपर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया। साथ ही मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी सह ग्रामीण के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया। वहीं टीम ने आरोपी नदीम अंसारी को उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे और उसके साथी एनए टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। और तो और ठगी के पैसों को मंगाने के लिए उसके नाम पर यूको बैंक में करंट अकाउंट भी खुलवाया था। जिसके लिए उसे 10 प्रतिशत कमीशन भी मिलता था। एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल में जब पुलिस ने जीमेल आईडी की जांच की तो उसमें ट्रांजेक्शन की पुष्टि भी हुई है। उन्होंने बताया कि 10 दिनों के अंदर यूको बैंक के खाते में 4 करोड़ 21 लाख 37 हजार 404 रुपए का ट्रांजेक्शन भी हुआ है और जिसकी निकासी भी कर ली गई। इसी तरह वादी तनवीरुल एलेफिन के खाते से शेयर मार्केट के नाम पर ठगी कर 55 लाख में से 10 लाख रुपए आरोपी नदीम अंसारी के खाते में भी भेजे गए थे। पुलिस को आशंका है कि और भी लोगों से ठगी कर खाते में रुपए मंगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।